बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

LIC Bima Sakhi : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की महिलाओं के लिए खास स्‍कीम है. इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी की बीमा सखी योजना महिलाओं को पूरी तरह से न सिर्फ आत्‍मनिर्भर बनने का मौका दे रही है, बल्कि इस स्‍कीम के जरिए महिलाएं अच्‍छी इनकम भी कर सकती हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और हर महीने 7,000 रुपए तक स्टाइपेंड मिलता है. साथ ही एक साल में सिर्फ कमीशन से 48,000 रुपये तक की एक्‍स्‍ट्रा इनकम हो सकती है. इस योजना का लाभ उठाने का मौका खुला हुआ है.


बीमा सखी योजना के तहत 10वीं पास बेटियों और महिलाओं को एलआईसी द्वारा ट्रेंड किया जाना है और इस दौरान उन्हें पहले तीन साल तक स्टाइपेंड मिलेगा. साथ ही हर पॉलिसी के हिसाब से कमीशन भी. यह योजना इसलिए खास है क्योंकि यह न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक आजादी देती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बीमा की पहुंच को भी बढ़ाती है. ट्रेनिंग, स्टाइपेंड और कमीशन का कॉम्बिनेशन इसे एक शानदार मौका बनाता है.

योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले 3 साल ट्रेनिंग दिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पहले साल 7000 रुपये मंथली, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा. एलआईसी की इस योजना का हिस्सा बनने वाली बीमा सखियों को स्टाइपेंड का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी मानकों को भी पूरे करने हैं.


बीमा सखी योजना के तहत चयनित महिला बीमा एजेंट को हर साल कम से कम 24 पॉलिसी बेचने हैं. यह मानक पूरा करने पर बीमा सखियों को मंथली स्टाइपेंड के साथ 24 पॉलिसी के लिए कमीशन के रूप में 48000 रुपये सालाना मिलेगा. यानी एक पॉलिसी पर उनकी 2000 रुपये कमीशन के रूप में कमाई होगी. इसके अलावा प्रति पॉलिसी बोनस का लाभ भी उन्हें मिलेगा.

एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पहले साल 24 पॉलिसी का टारगेट पूरा करना है. दूसरे साल स्टाइपेंड के लिए पहले स्टाइपेंड ईयर में बेचे गए 24 में से कम से कम 65% पॉलिसीज यानी 16 प्लान को एक्विव बनाए रखना है. इसी तरह दूसरे साल बेचे गए 24 में से कम से कम 65% पॉलिसीज को भी तीसरे साल स्टाइपेंड के लिए एक्विव बनाए रखना है. इस तरह से उन्‍हें 3 साल तक बोनस और कमीशन का लाभ मिलता रहेगा.

बीमा सखी बनने के लिए महिलाओं के पास कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है.कम के कम 18 साल और अधिकतम 70 साल तक की 10वीं महिलाएं बीमा सखी बन सकती हैं

जिन महिलाओं के पास बैचलर की डिग्री है, तीन साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें एलआईसी में विकास अधिकारी बनने मौका का मिलेगा.


एलआईसी की बीमा सखी बनना चाहती हैं तो इसके लिए अपने नजदीकी LIC शाखा से संपर्क जा सकती हैं. आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं.

ये डॉक्‍यूमेंट होंगे जरूरी10वीं पास सर्टिफिकेटPANआधार कार्डलेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर

कैंसल चेक

Leave a Comment