RRB NTPC Recruitment 2025 (Short Notice Out): Apply for 8875 Post, Check Eligibility, Vacancy Details, Last Date and How to Apply? etc.

RRB NTPC Recruitment 2025 (Short Notice Out): Apply for 8875 Post, Check Eligibility, Vacancy Details, Last Date and How to Apply? etc.

RRB NTPC Recruitment 2025:- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक बार फिर युवाओं के लिए ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के लिए 2025-26 की भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 8875 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जो ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होने वाला है. रेलवे क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह भर्ती एक बड़ा मौका है. और जल्द ही RRB NTPC Recruitment 2025 के लिए सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन (CEN) जारी किया जाएगा.

आपको बता दें भर्ती बोर्ड द्वारा जारी RRB NTPC New Vacancy Notification 2025 के अनुसार यह आरआरबी एनटीपीसी भर्ती विभिन्न पदों जैसे स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट आदि के लिए की जा रही है. यदि आप भी Railway NTPC New Vacancy 2025 का इन्तेजार कर रहे थे, तो इस नई भर्ती से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

इसलिए हमने RRB NTPC Vacancy 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है, ताकि ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के सभी इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर सकें. यहाँ पर पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड तथा आवेदन प्रक्रिया आदि विस्तृत जानकारी साझा किया गया है.

आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि आप सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकें और RRB NTPC Recruitment 2025 का लाभ प्राप्त कर सकें….

RRB NTPC Recruitment 2025 – Overviews
Name of the Article RRB NTPC New Vacancy 2025
Recruitment Board Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name NTPC (Graduate & Under Graduate Posts)
Total Vacancies
Graduate Level – 5817
Undergraduate Level – 3058
Advertisement No. To be notified
Online Application Starting Date Update Soon
RRB NTPC Vacancy Short Notification Available
Last Date to Apply Online Update Soon
Qualification Class 12th (+2 Stage) and Any Graduates
Job Location All Over India
Selection Process
Computer Based Test (CBT-I)
Computer Based Test (CBT-II)
Skill Test / Typing Test & Aptitude Test
Document Verification.
Medical Examination.
Category Latest Jobs
Official Website www.rrbcdg.gov.in
रेलवे में NTPC ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के 8875 रिक्त पदों पर नई वैकेंसी हेतु शॉर्ट नोटिस जारी, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें पूरी जानकारी यहाँ – RRB NTPC Recruitment 2025
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के 8875 रिक्त पदों पर नई वैकेंसी हेतु शॉर्ट नोटिस जारी किया जा चूका है. नोटिस के अनुसार NTPC (Graduate) के लिए 5817 पोस्ट, जबकि NTPC (Under Graduate) के लिए 3058 पोस्ट है. RRB NTPC Recruitment 2025 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द हीं रेलवे बोर्ड की ओर से जारी कर आवेदन स्टार्ट कर दी जाएगी. और आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से हीं भरे जा सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे.

आप सभी अभ्यर्थी जो Railway NTPC New Bharti 2025 का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी की जानकारी के लिए बता दें इस बार भर्ती अभियान के तहत कुल स्नातक और यूजी के कुल 8,875 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. बोर्ड इस भर्ती के लिए जल्द हीं फुल नोटिफिकेशन जारी करेगा, और RRB के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया जायेगा.

वर्तमान समय में इस लेख में RRB NTPC Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है, आप चेक करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. और RRB NTPC Vacancy Full Notification 2025 जारी होते हीं यहाँ पर हम अपडेट कर देंगे, ताकि RRB NTPC Graduate & Under Graduate Online Form 2025 आप सही समय पर भर सकें.

RRB NTPC New Vacancy 2025
RRB की यह भर्ती दो मुख्य श्रेणियों में विभाजित है. कुल 8875 पदों में से 5817 पद ग्रेजुएट लेवल के हैं, जबकि 3058 पद अंडरग्रेजुएट लेवल के. इन पदों पर रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे में तैनाती होगी.

Post Name Total Vacancies
NTPC (Graduate & Under Graduate Posts) 8875
Railway NTPC Graduate Level Vacancy –

Post Name Department Pay Level Vacancies
Station Master Traffic (Operating) Level 6 615
Goods Train Manager Traffic (Operating) Level 3,423
Traffic Assistant (Metro Railway) Traffic (Operating) Level 4 59
Chief Commercial cum Ticket Supervisor (CCTS) Traffic (Commercial) Level 6 161
Junior Account Assistant cum Typist (JAA) Accounts Level 5 921
Senior Clerk cum Typist General Level 3 638
Total 5817 Post
Railway NTPC Under Graduate Level Vacancy –

Post Name Department Pay Level Vacancies
Trains Clerk Traffic (Operating) Level 2 77
Commercial cum Ticket Clerk (CCTC) Traffic (Commercial) Level 3 2,424
Accounts Clerk cum Typist Accounts Level 2 394
Junior Clerk cum Typist General Level 2 163
Total 3058 Post
RRB NTPC Recruitment 2025 Eligibility Criteria
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा NTPC ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए बोर्ड ने पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) भी तय किया है, जो निम्नलिखित है. –

RRB NTPC Vacancy Educational Qualification –

Post Name Educational Qualification
NTPC (Graduate Level)
ग्रेजुएट लेवल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है. जबकि, कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने के साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी/ टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.
NTPC (Under Graduate Level)
अंडर ग्रेजुएट लेवल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. और कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए.
RRB NTPC Vacancy Age Limits –

Post Name Required Age Limits
NTPC (Graduate Level)
Minimum Age – 18 Years
Maximum Age – 33-36 Year (पद के अनुसार)
NTPC (Under Graduate Level)
Minimum Age – 18 Years
Maximum Age – 30 Years
रेलवे की इस NTPC भर्ती में दोनों पदों में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

RRB NTPC Recruitment 2025 Important Dates
Events Dates
RRB NTPC Vacancy Short Notification Date 23.09.2025
Full Notification Release Date Update Soon
Online Application Start Date Update Soon
Last Date to Apply Online Update Soon
Date of Examination Update Soon
RRB NTPC Recruitment 2025 Application Fees
Category Application Fees
General/ OBC/ EWS ₹500/-
SC/ ST/ PWD/ Female & Others ₹250/-
Payment Mode Online
RRB NTPC Recruitment Selection Process
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी. –

Computer Based Test (CBT-I)
Computer Based Test (CBT-II)
Skill Test / Typing Test & Aptitude Test
Document Verification.
Medical Examination.

Leave a Comment