RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025: Apply Online for 1763 Posts, Download Notification, Eligibility & Last Date

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025: Apply Online for 1763 Posts, Download Notification, Eligibility & Last Date

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025:- रेलवे भर्ती सेल (RRC) उत्तरी मध्य रेलवे (NCR) ने एक्ट अपरेंटिस के 1,763 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है,.इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 रेलवे के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है, जो युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, इसलिए इस लेख में हमने भर्ती की पूरी जानकारी, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स विस्तार से साझा किया है.

अधिसूचना संख्या RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025 के तहत निकाली गई इस भर्ती में 10वीं 12वीं और आईटीआई पास सभी उम्मीदवार RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो रेलवे क्षेत्र में अपरेंटिस के रूप में अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इसके आलावा आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिस पर क्लिक करके आप सभी कैंडिडेट्स RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 के लिए अप्लाई सकेंगे ऑनलाइन…

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 – Overviews
Article Name RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025
Name of the Cell Railway Recruitment Cell (RRC)/ NCR
Post Name Act Apprentices
Total Vacancies 1,763 Post
Advertisement No. RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025
Application Start Date 18th September 2025
Mode of Application Online
Application Last Date 17th October 2025
RRC NCR Act Apprentices Vacancy Notification Released
Category Latest Jobs
Official Website rrcpryj.org
RRC NCR ने 10वीं 12वीं और ITI पास के लिए अपरेंटिस के 1763 रिक्त पदों पर निकाली नई भर्ती, 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन – RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025
रेलवे भर्ती सेल, उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) द्वारा अधिसूचना संख्या आरआरसी/एनसीआर/एक्ट अपरेंटिस 01/2025 के तहत विभिन्न विभागों जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में अपरेंटिस के कुल 1763 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह 10वीं 12वीं पास और आईटीआई पास सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है.

RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 के ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 से लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं क्विक लिंक्स इस लेख में साझा किया गया है, ताकि RRC NCR Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकें.

RRC NCR Act Apprentices Vacancy 2025
यह भर्ती रेलवे के तहत अपरेंटिसशिप एक्ट 1961 के अनुसार आयोजित की जा रही है. चयनित उम्मीदवारों को प्रयागराज, आगरा, झांसी और अन्य रेलवे डिवीजनों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. कुल 1763 पद विभिन्न ट्रेडों जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर आदि के लिए उपलब्ध हैं.

Division Name General OBC SC ST EWS Total
PRAYAGRAJ (PRYJ ) DIVISION 287 188 105 53 70 703
Jhansi (JHS ) DIVISION 202 134 76 36 49 497
HQ/NCR/PRYJ 13 09 05 02 03 32
Work Shop Jhansi 95 63 35 18 24 235
Agra(AGC) DIVISION 122 79 46 19 30 296
Total Vacancies 719 473 267 128 176 1763
RRC NCR Act Apprentices Eligibility Criteria
आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 में 1763 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. –

RRC NCR Act Apprentices Recruitment Educational Qualifications –

Post Name Required Educational Qualifications
Act Apprentices
उम्मीदवार को एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा (10+2 प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हो.
इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को प्रासंगिक ट्रेड में NCVT/ SCVT द्वारा जारी आईटीआई प्रमाण-पत्र प्राप्त होना चाहिए, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो.
RRC NCR Act Apprentices Recruitment Age Limits –

Post Name Age Limits
Act Apprentices
Minimum Age : 15 Years
Maximum Age : 24 Year
आयु सीमा की गणना की जाएगी (16 सितम्बर 2025)

आरक्षित वर्गों (SC/ ST/ OBC/ PwBD, etc.) के लिए आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू होगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखे.
RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025 Important Dates
Events Dates
Notification Release Date 16.09.2025
Online Application Start Date 18.09.2025
Last Date to Apply Online 17.10.2025
Application Fee
Category Application Fee
SC/ ST/ PwBD/ Transgender/ Female NIL
All Other Candidates Rs. 100/-
RRC NCR Act Apprentices Selection Process
आरआरसी एनसीआर एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से मैट्रिकुलेशन (Class 10th) में प्राप्त अंकों और आईटीआई (ITI) ट्रेड में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके किया जाएगा. कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के बाद अंतिम चयन होगा. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.

How to Apply Online for RRC NCR Act Apprentices Recruitment 2025?
वैसे सभी उम्मीदवार जो RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

Leave a Comment